Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। अज्ञात कारणों से लगी गऊशाला में आग,तीन पशु झुलसे।

    अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र की पालिया जगमोहन सिंह पूरे धौकल गांव निवासी भगवानदीन की गौशाला में मंगलवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से दो गाय और एक भैंस बुरी तरह झुलस गई। वहीं पूराकलंदर के भी एक गांव में आग लगने से दो पशु झुलस गए। 

    मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पलिया जगमोहन सिंह पूरे धौकल में मंगलवार रात को भगवानदीन की गौशाला में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने आकलन रिपोर्ट तहसील के आपदा विभाग को भेज दिया है। पीड़ित ने बताया गौशाला में रखा गृहस्थी का कुछ सामान भी जलकर राख हो गया है। वहीं पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नरियावां मजरे बाबा का पुरवा में भी मंगलवार रात सरिया में अचानक लगी आग से एक भैंस व गाय गंभीर रूप से झुलस गई है। अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित शिव शंकर यादव ने बताया आग की चपेट में आकर सरिया में रखा चारा काटने की मशीन, भूसा, भूसा में रखा अनाज आदि जलकर राख हो गया। बुधवार सुबह लेखपाल धर्मेंद्र कुमार ने क्षति की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.