कानपुर। मस्जिद औलिया अख्लाक़ नगर गंगापार में तरावीह में कुरआन का दौर मुकम्मल।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
रमज़ान में अल्लाह से खूब दुआओं का एहतमाम करें : मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी
कानपुर। रमज़ान मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है , इस महीने में दुआ मांगने में कंजूसी से काम ना लें, अपने अंदर अल्लाह का खौफ पैदा करें, विमर्श करे कि अल्लाह ने हमें दुनिया में क्यों भेजा है और जहां तक संभव हो सके अल्लाह के नेक बन्दे बन जायें। इन विचारों को जामिया महमूदिया अशरफुल उलूम के उस्ताद मौलाना मुहम्मद फरीदुद्दीन क़ासमी ने जाजमऊ से सटे अख्लाक़ नगर गंगापार में स्थित मस्जिद औलिया में तरावीह में कुरआन का दौर मुकम्मल होने अवसर पर आयोजित दुआइया कार्यक्रम में व्यक्त किया।
मौलाना ने कहा कि अल्लाह का बहुत बड़ा एहसान है कि उसने हमें मुसलमान घराने में पैदा फरमा कर ईमान की नेमत से मालामाल किया, इसकी क़द्र करते हुए हमारा कर्तव्य यह है कि हम आने वाली पीढ़ियों तक भी ईमान की नेमत को पहुंचायें। मतान्तरण से बचाने के लिये उनके अन्दर ईमानी गै़रत पैदा करें। अल्लाह से दुआ मांगना बराबर सवाब का काम है, रमज़ान के इस महीने में खूब-खूब दुआएं मांगें। तरावीह में कुरआन का दौर मुकम्मल करने वाले मौलाना मुहम्मद उस्मान को तमाम लोगों ने मुबारकबाद पेश की। मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी की दुआ पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उलेमा, अवाम मौजूद रहे।