कानपुर। कलयुगी बेटे ने भूमाफिया के साथ मिल कर अपने ही मां और दिव्यांग बहन, भाई को जमकर पीटा, जबरन घर से निकाला, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। कानपुर के योगेंद्र विहार में एक कलयुगी बेटे ने भूमाफिया के साथ मिल कर अपने ही मां और दिव्यांग बहन, भाई को जमकर पीटा और जबरन घर से निकाल कर मकान पर कब्जा कर लिया। जिससे आहत होकर दिव्यांग मां, बेटी डीसीपी दक्षिण के कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। वही डीसीपी दक्षिण ने परिवार को न्याय उचित कार्यवाई करने का आदेश दिया है।
आपको बताते चले की पूरा मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर का है जहां अपने मकान में रहने वाली शिववती अपनी दिव्यांग बेटी और दो बेटों के साथ रहती है।पीड़िता के मुताबिक उनका बड़ा बेटा पवन तिवारी पिछले 17 वर्षों से अलग रह रहा था। अचानक एक वर्ष पूर्व जब वो किसी काम से अपनी बेटी के साथ अस्पताल गई थी तभी पवन ने उनके मकान पर ताला लगाकर कब्जा कर लिया।और जब वो अपने घर पहुंची तो बेटे ने उनके और दिव्यांग बेटी,बेटे से मारपीट की।जिसके बाद पीड़िता हनुमंतविहार थाने पहुंची। जहां ने कोई कार्यवाई नही की,तब से लेकर आज तक बुजुर्ग मां अपनी दिव्यांग बेटी,बेटे के साथ न्याय की गुहार पुलिस थाने चौकी में लगा रही है।मगर जब कही सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता अपने दिव्यांग बेटी और बेटे के साथ डीसीपी दक्षिण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई। जहां बुजुर्ग ने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल ने बताया की बुजुर्ग के तीन बेटे है जिसमे बड़े बेटे ने बुजुर्ग मां और भाई बहन को निकाल दिया है मामला संज्ञान में आया है जिसकी एसीपी नौबस्ता को मामले की जांच दी गई है।वही मकान से संबंधित मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है।मगर बुजुर्ग के आरोप की जांच कराने के बाद उचित कार्यवाई की जायेगी।
वही बुजुर्ग महिला की माने तो उनका कहना है की लगातार वो साल भर से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही है मगर उनकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही जिसके बाद आज वो धरने पर बैठी हुई है।और जबतक न्याय नहीं होता है तबतक वो डीसीपी दक्षिण कार्यालय में बैठी रहेगी।