Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    झांसी। अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम एनकाउंटर में मौत, बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद

    झांसी। उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। माफिया अतीक अहमद के बेटे और इस हत्याकांड के आरोपी असद अहमद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। असद के साथ दूसरे आरोपी  शूटर गुलाम अहमद को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद अहमद लखनऊ से पूरी गैंग ऑपरेट करता था। असद ने लखनऊ के टॉप स्कूल से इसी साल 12वीं कक्षा पास की थी। उमेश पाल केस में असद द्वारा गोली चलाए जाने का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद से ही वह पुलिस के निशाने पर था। 

    यूपी एसटीएफ की तरफ से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे, दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इस दौरान झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में UPSTF टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों की मौत हो गई। उनके पास से विदेश में बने अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। 

    • बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलते ही कोर्ट में फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद
    बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पाया। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे। 


    इस मुठभेड़ में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें 2 डिप्टी एसपी और 2 इंस्पेक्टर भी शामिल थे। घटनास्थल से 2 विदेश पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान 40 राउंड फायर हुए हैं। झांसी के बबीना रोड पर ये एनकाउंटर हुआ है। असद और गुलाम दोनों के पास नए सिम कार्ड और नए फोन थे। इनके पास से विदेशी हथियार भी मिले हैं। 
    बताया जा रहा है कि असद और गुलाम ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस दौरान ही दोनों मारे गए। असद पुलिस से बचने के लिए प्रयागराज, दिल्ली और अजमेर में कई दिनों से छुपने की कोशिश कर रहा था। उमेश पाल की हत्या के बाद असद प्रयागराज से कानपुर गया, जहां से बस पड़कर दिल्ली आया, फिर यहां से अजमेर गया। असद फरारी के दौरान अतीक अहमद के कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल कर रहा था। इस दौरान असद पिता अतीक अहमद से भी सम्पर्क में था। 

    इन चारो अफसरों ने मिलकर इस आप्रेशन को अंजाम तक पहुंचाया ..
    1. संजय प्रसाद ( प्रमुख सचिव गृह )
    2. आर के विश्वकर्मा ( डीजीपी यूपी)
    3. प्रशांत कुमार ( स्पेशल डीजी )
    4. अमिताभ यश ( ए डी जी एस टी एफ)
    • ADG UPSTF अमिताभ यश ने कहा 
    आज बहुत मेहनत के बाद STF की टीम ने असद और गुलाम को ट्रैक डाउन करने में सफलता हासिल की है। हमें पहले से मालूम था कि इनके पास आधुनिक हथियार थे इसीलिए हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी। असद और गुलाम इस घटना के प्रमुख शूटर थे जो झांसी में हुए मुठभेढ़ में मारे गए हैं। इस घटना को पूरे देश ने लगभग लाइव देखा था क्योकि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध थे।
    • PC-स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 
    सरकार की अपराध और अपराधियों व माफियाओं पर कार्यवाई की मंशा है। सरकार शुरू से ही जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है। एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे आप सभी अवगत है। 

    24 फरवरी को प्रयागराज में बड़ी घटना घटित हुई, जिससे महत्वपूर्ण गवाह उमेश पाल हत्या की गई, इसमे हमारे दो बहादुर साथी घायल हुए बाद में शहीद हुए। उस समय से यूपी पुलिस ने विशेष टीमो का गठन किया था। इस घटना के संबंध में 5 लोग पहचाने गए थे। स्थानीय व मुख्यालय शासन स्तर से इनाम घोषित हुए थे। 

    वह अपराधी जिस पर अरमान असद गुड्डू शाबिर पर 5 लाख का इनाम था। लगातार हमारी stf व सिविल पुलिस की टीमें फॉलो कर रही थी। इस घटना के सम्बंध में पुलिस की टीमें दो महत्वपूर्ण जगहों पर गई थी। साबरमती व बरेली गई थी जिन्हें प्रयागराज लाया गया था। जिस तरह को जघन्य हत्या की गई थी। आज लगभग साढ़े 12 से 1 बजे के बीच सोचना के आधार पर घेरा गया। दोनो तरफ से गोलियां चली। हमारी stf की टीम थी 24 फरवरी को जिन्हें अपराध करते हुए सबने देखा था। आज मुड़भेड़ में असद व गुलाम मारे गए।आरोपियो के पास से अत्याधुनिक हथियार ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर व पिस्टल बरामद हुए है। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की टीम में कुल 12 सदस्य शामिल थे। टीम में दो डिप्टी एसपी, दो कमांडो, दो इंस्पेक्टर, एक एसआई और पांच हेड कॉन्स्टेबल शामिल थे। आगे भी अपराध व अपराधियो के प्रति अनुपालन हमारी stf ats व सिविल पुलिस आगे भी कार्य करेगी। 
    मैं व्यक्तिगत रूप से हमारी stf के साथी ने कठिन परिस्थितियों में एक अच्छे ऑपरेशन को अंजाम दिया है। 
    • एनकाउंटर पर मायावती का आया ट्वीट
    प्रयागराज के अतीक अहमद के बेटे व एक अन्य की आज पुलिस मुठभेड़ में हुई हत्या पर अनेकों प्रकार की चर्चायें गर्म हैं। लोगों को लगता है कि विकास दुबे काण्ड के दोहराए जाने की उनकी आशंका सच साबित हुई है। अतः घटना के पूरे तथ्य व सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी। 
    • एनकाउंटर पर अखिलेश का ट्वीट - कहा कि भाजपा झूठे एनकाउंटर करके सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।
    • एनकाउंटर पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.