Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। किसी के मिटाने से नहीं मिट सकता मुगलों का इतिहास: इक़बाल महमूद

    उवैस दानिश\सम्भल। यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब से मुगलों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने शैक्षिक सत्र 2023-24 से इंटरमीडिएट में चलने वाली इतिहास की किताब ‘भारतीय इतिहास के कुछ विषय- II’ से शासक और इतिवृत्त-मुगल दरबार को हटा दिया है। इसके अलावा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्लाम का उदय, औद्योगिक क्रांति, संस्कृतियों में टकराव और समय की शुरुआत पाठ हटाए गए। वहीं, नागरिक शास्त्र की किताब से शीत युद्ध और अमेरिकी वर्चस्व का पाठ हटाया गया। इसे लेकर संभल सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहां की मुगलों ने हिंदुस्तान को लूटा नहीं बल के यहां का पैसा नहीं लगाया जो हकीकत है इतिहास है वह किसी के मिटाने से नहीं मिल सकता है।

    इक़बाल महमूद, सपा विधायक सम्भल

    उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मुसलमानों के विरुद्ध जो भी कर सकती है वह कर रही है मुगल शासन हिंदुस्तान में बहुत लंबा रहा है इसे उत्तर प्रदेश से हटाने से यह थोड़े ही जाएगा यह इतिहास दुनिया में है केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री से कहते कि देश के अंदर से इतिहास हटाओ जो मुगलों ने शासन किया है वह छुपा हुआ नहीं है मुगल सम्राट हिंदुस्तान को तरक्की की राह पर लेकर गए हैं आज जितने भी इमारते हैं वह चाहे ताजमहल, लाल किला, क़ुतुब मीनार यह सब मुगलों के जमाने की हैं हिंदुस्तान में ऐसे भी लोग आए तो हिंदुस्तान को लूट कर ले गए मुगलों ने हिंदुस्तान का पैसा हिंदुस्तान में लगाया यह कोई भुला नहीं सकता है इतिहास अपनी जगह है इतिहास को कोई बदल नहीं सकता है यह सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं नौजवानों के दिमाग में जहर भरा जा रहा है सरकार को हर समुदाय को साथ लेकर चलना होता है यह सरकार ज्यादा दिन नहीं रहती हैं हो सकता है भाजपा भी 2024 में चली जाए जो हकीकत है इतिहास है वह किसी के मिटाने से नहीं मिट सकता है अगर 12वीं कक्षा में मुगलों के इतिहास को नहीं पढ़ाएंगे तो उससे क्या होगा उनके घर परिवार वाले उन्हें बताएंगे मुगलों ने क्या किया जितनी भी पुरानी किताबें इतिहास की है उत्तर प्रदेश के अंदर उनको जप्त कर ले ताकि इतिहास का कोई सबूत ही नहीं रहे। मुसलमानों ने भाजपा के इन बातों को लेकर उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी है यह तो सिर्फ अपने बोर्ड और सरकार के लिए काम करते हैं। हमने सोचा था योगी जी आए हैं उत्तर प्रदेश के नौजवानों को इस प्रदेश के वासियों को अच्छी शिक्षा देंगे और अपने देश को प्रगति की ओर ले जाएंगे क्या पता था यह बीजेपी के लिए सिर्फ हिंदू मुस्लिम करने के लिए आए है हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र हो नहीं सकता यह कर नहीं सकते क्योंकि इन्हें अपने समुदाय के लोगों को खुश रखना है कुछ अरसा गुजर जाए यही जनता इनसे कहेगी कि तुमने हमारे बच्चों का भविष्य खराब कर दिया मुगल शासकों का इतिहास दुनिया में मौजूद है जब विदेशी पर्यटक हिंदुस्तान आते हैं तो यही पूछते है आगरा व ताजमहल कहा है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.