Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गरजे तहसील अध्यक्ष।

    रिपोर्ट- दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर

    • भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में गरजे तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कहा यदि समस्याओं का नहीं हुआ निदान तो होगा जूत पतरंग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन। 

    बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत धामपुर तहसील परिसर में संपन्न हुई। जिसमें बिजली के बिलों में हो रही भारी गड़बड़ी की समस्या का समाधान कराने किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने जर्जर बिजली के तारों को बदलवाने किसानों को इस वर्ष ओटीएस का लाभ नहीं मिला है गन्ना सोसायटी किसानों का जो गन्ना एरिया काट रही है उसको दुरुस्त करवाने बार-बार धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी बिना ईमेल किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर रही है। 

    सुरेश कुमार पुत्र नेतराम सिंह ग्राम सीमाल खेड़ी के जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर रखा है कब्जा मुक्त कराने निर्मला देवी पत्नी संतराम सिंह ग्राम सभा चक राजमहल पंडाल कर रही है मकान बनवाने विशंभर सिंह पुत्र सिंह रामपुरा की आराजी मौजा गोला थाना परगना में खसरा खतौनी में दर्ज होने से किसी कारणवश रह गया है दर्ज कराने। 

    राजेंद्र सिंह तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.