लक्सर। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस चौकी का घेराव, चौकी में ही बैठे धरने पर।
रिपोर्ट- फिरोज अहमद
लक्सर। लक्सर के बॉडी टिप गांव से बीते दिन अलग अलग समुदाय के युवक युवती के फरार हो जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद बॉडी टिप गांव पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवती के परिजनों से मुलाकात कर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का युवक पर आरोप लगाते हुए युवती की बरामदगी को लेकर जमकर हंगामा भी काटा गांव में तनाव की स्थिति को देखते भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया।
वही एक बार फिर मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया। जब आज विश्व हिन्दू परिषद और हिन्दू जागरण मंच के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी का घेराव कर युवक युवती की बरामदगी को लेकर चौकी में ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना है 24 घंटे बीत जाने के बाद में पुलिस के हाथ खाली है। वही सूचना मिलने के बाद रुड़की एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह भी भिक्कमपूर चौकी पहुंच गये। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की पुलिस टीमों का गठन कर युवक युवती को ढूढ़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। दोनो के बारे में पूछताछ कर जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और हिन्दू जागरण मंच सहित तमाम लोंगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील भी की जिससे पुलिस को काम करने का समय मिल सके।