कानपुर। बच्चे चोरी कर बेचने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। बच्चा चोरी कर निसंतान दंपतियों को बेचने वाले गैंग का जीआरपी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जीआरपी पुलिस ने बलिया जिले के रहने वाले आशीष गुप्ता व उसकी पत्नी रेनू गुप्ता को जालंधर से गिरफ्तार किया है,, अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने 3 बच्चों को बरामद किया है।
आपको बता दें कि मैनपुरी की रहने वाली रीता देवी के 3 बच्चे चोरी हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने जीआरपी थाने में बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जीआरपी पुलिस ने मुखविरो का जाल फैला कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने रीता देवी को बहला-फुसलाकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पानीपत रेलवे स्टेशन ले गए और वहां पर इनके तीनों बच्चों को चोरी कर लिया था। जिसके बाद जालंधर में दो निसंतान दंपतियों को अपना बच्चा बताकर उनको गोद दे दिया और उनसे पैसे ले लिए थे।