कन्नौज। दूसरे चरण के नामंकन के पहले दिन तहसील परिसर छावनी में तब्दील।
रहीश खान\कन्नौज। दूसरे चरण के नामंकन के पहले दिन कन्नौज में तहसील परिसर छावनी में तब्दील नजर आया। कन्नौज एसपी ने खुद तीनों तहसीलों का निरीक्षण कर सुरकहा व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होने बताया कि नामांकन स्थलों की त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है।
कन्नौज की तीनों तहसीलों छिबरामऊ, तिर्वा और सदर में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। यहां दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव का मतदान होना है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर पुलिस व्यवस्था इस बार खासी सख्त नजर आ रही है। तहसील के गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक हर तरफ फोर्स मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मौके पर मौजूद सीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिये और आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने को कहा।
कुंवर अनुपम सिंह (एसपी कन्नौज )