बलिया। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी न बनी पर बलिया में समाजवादी पार्टी की सरकार है।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया से जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव का विश्वास जीत कर दूसरी बार जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर राजमंगल का पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत हुआ। ट्रेन द्वारा बलिया पहुंचने पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए पहले से मौजूद था अपने हजारों समर्थकों के साथ अखिलेश यादव का विश्वास जीतकर नव मनोनीत अध्यक्ष राज मंगल यादव सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचे , जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं लाद दिया। अपने स्वागत से अभिभूत राज मंगल यादव ने कहा कि आपके स्नेह, प्यार, और सहयोग की ही देन है कि अखिलेश यादव जी ने मुझ जैसे मामूली आदमी को पुनःदूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया जिला अध्यक्ष बनाया है।
यह सब बलिया जिले के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का समर्थन,स्नेह, सहयोग और प्रेम मिला और इसी स्नेह प्रेम और सहयोग का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनी ना बनी पर बलिया में समाजवादी पार्टी की सरकार है। हमने हमने 7 विधायक में से 4 विधायक जीते, शिक्षक एमएलसी का चुनाव जीता, स्नातक का एमएलसी चुनाव जीता, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता, ब्लाक प्रमुख का चुनाव प्रमुखता से जीता , बहुमत से जिला पंचायत सदस्य जीता,और आने वाले समय में इसी तर्ज पर अपनी समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में क्या होगा हम कुछ नहीं कर सकते पर बलिया में सम्मानित कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने हमें आश्वस्त किया है कि अध्यक्ष जी आपका जो निर्णय होगा हम सब का निर्णय होगा। और मैंने भी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को वचन दिया है कि आपका समर्थन और विश्वास लेकर उसी तर्ज पर टाउन एरिया ,और नगर पालिका पर भी सपा का कब्जा किया जाएगा।
राज मंगल से जब पूछा गया कि आने वाले निकाय चुनाव में टिकट किसे देंगे आप, मंगल ने कहा के समाजवादी पार्टी का टिकाऊ और जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी। मंगल ने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी मेरी मां बाप दोनों है।
राज मंगल यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी