Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कासगंज। शांतिपूर्ण तरीके से मनाया ईद उल फितर का त्यौहार।

    अतुल यादव (रवि)

    कासगंज। जनपद कासगंज में ईद-उल-फितर का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, लोगों ने नमाज के बाद हजारों अकीदतमंदों ने देश में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी,साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह सहित नगर व देहात की प्रमुख मस्जिदों के आस-पास भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा।

    बतादें कि पूरे देश के साथ-साथ जनपद कासगंज में ईद-उल-फितर का त्यौहार भाईचारे के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है, मुस्लिम समाज के लोगों ने अकीदत के साथ अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और ईद की नमाज अदा की,मुल्क और दुनिया में अमन, भाईचारे और शांति की कामना के लिए दुआ की।

    ईद-उल-फितर पर सुरक्षा को देखते हुए जनपद की डीएम हर्षिता माथुर, एसपी सौरभ दीक्षित ने कासगंज नगर क्षेत्र की सभी ईदगाहों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना भी किया, वहीं जनपद की सभी ईद गाहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

    हर्षिता माथुर ( जिलाधिकारी कासगंज )

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.