Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सिकंदराराऊ। नगर कांग्रेस कमेटी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

    सिकंदराराऊ। नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अदानी प्रकरण में लोकसभा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए जाने हेतु राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन नगर प्रभारी सलमा बेगम एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रभारी सत्य प्रकाश शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा। 

    ज्ञापन में पूछा गया है कि लोकसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए थे जिनमें देश के प्रधानमंत्री एवं उद्योगपति गौतम अडानी के मध्य क्या रिश्ता है और कब से है। गौतम अडानी के व्यापार में विदेशों से आया 20000 करोड़ रुपया किसका है। प्रधानमंत्री सरकारी विदेश यात्राओं में कितने बार गौतम अडानी को अपने साथ ले गए। अदानी कंपनी को प्रधानमंत्री द्वारा कितने और किन किन देशों से ठेके दिलवाये गए । अदानी कंपनी के शेयर खरीदकर  कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है। इन सवालों का जवाब जनहित व राष्ट्र दिया जाना आवश्यक है ।लेकिन सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

    इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हसीन खान, अखलाक  भारती, साकिर कुरेशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निखिलवर्ती  पाठक, मोहम्मद राशिद, जैद चौधरी ,प्रदीप जादौन ,युवराज सिंह ,तौसीफ, धीरेंद्र बघेल , माशेअल्लाह, गौरव वर्मा, शादाब कुरेशी, आसिफ कुरेशी आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.