Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बेंगलुरु। कर्नाटक में गरजेगा बाबा का बुलडोजर, यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा पर सब कुछ चंगा, तुष्टीकरण स्वीकार नहीं :- योगी आदित्यनाथ

    अतुल कपूर

    बेंगलुरु। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (26 अप्रैल) को राज्य में प्रचार के लिए पहुंचे। अपनी पहली चुनावी रैली में सीएम योगी ने धर्म आधारित आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इसे संविधान के खिलाफ बताया। साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि मजबूत 'डबल इंजन सरकार' के कारण पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ।

    वोक्कालिगा गढ़ में एक चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 'कांग्रेस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का तुष्टिकरण करती है और धर्म आधारित आरक्षण देती है, जो भारतीय संविधान के खिलाफ है'। बता दें कि वोक्कालिगा गढ़ को पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस का गढ़ भी माना जाता है।

    • धर्म आधारित कोटे का संवैधानिक समर्थन नहीं

    सीएम योगी ने अन्य पिछड़ा वर्ग की 2बी श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का भी जिक्र किया। जिसे कर्नाटक में बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल के अंत में यह कहते हुए खत्म कर दिया कि धर्म आधारित कोटे का कोई संवैधानिक समर्थन नहीं है।

    सीएम योगी ने कहा 'चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को खत्म करने के बाद कर्नाटक सरकार ने इसको दो बराबर भागों में विभाजित कर दिया। इसे राज्य के दो प्रमुख समुदायों (2सी में वोक्कालिगा और 2डी श्रेणी में लिंगायतों) के लिए प्रत्येक में दो प्रतिशत कोटा बढ़ा दिया। 

    सीएम योगी ने आगे कहा कि भारत को 1947 में धार्मिक आधार पर विभाजित किया गया था। देश धर्म आधारित आरक्षण का समर्थन नहीं कर सकता है और हम एक और विभाजन के लिए तैयार नहीं हैं। केंद्र और कर्नाटक की बीजेपी सरकारों ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस्लामी संगठन की कमर तोड़ दी है।

    • यूपी में सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी

    सीएम योगी ने कहा 'उत्तर प्रदेश में सुरक्षा और समृद्धि की गारंटी है। 'नो कर्फ्यू, नो दंगा, वहां पर है सब चंगा'  पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है'. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के विकास और प्रगति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 'डबल इंजन' सरकार (एक केंद्र में और दूसरी उनके गृह राज्य में) ने सबसे मजबूत तरीके से अपनी ताकत दिखाई है।

    • सशक्तिकरण में हमारा विश्वास

    सीएम योगी ने कहा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' (एक भारत, महान भारत) की अवधारणा पर बीजेपी विश्वास करती है। यही अवधारणा अकेले भारत को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि हम तुष्टिकरण में नहीं, बल्कि सशक्तिकरण में विश्वास करते हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.