बहराइच। चुनावी मोड में आया प्रशासनिक अमला, हटवाए गए बैनर पोस्टर।
........ पूरे दिन शहर और कस्बों में चौक चौराहों पर बैनर हटाने को लेकर रही है अफरा तफरी
बहराइच। नगर निकाय चुनाव की तारीखों का एलान होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। सोमवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर लगे बैनर पोस्टर हटवाए गए। इस दौरान लोगों में पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल रहा।
प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा हो गयी है। बहराइच में प्रथम चरण में 04 मई को चुनाव होने हैं। चुनाव तारीख की घोषणा होते ही प्रशासनिक अमला चुनावी मोड में आ गया है। आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए अधिकारी लग गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र के निर्देश पर सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी बाल मुकुंद मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने कोतवाली नगर और देहात पुलिस के साथ शहर में लगे बैनर और पोस्टर को हटवाया। शहर के पानी टंकी, अस्पताल चौराहा, छावनी चौराहा, घंटाघर, चांदपुरा समेत अन्य स्थानों पर लगे बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटवाया गया। जिसमें विभिन्न पार्टियों की ओर से लगाए गए बैनर भी हटाए गए। इस दौरान पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही।