सम्भल। पूर्व विधायक, कॉलेज के संस्थापक की बरसी के मौके पर दुआ ए मगफिरत।
उवैस दानिश\सम्भल। नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज सम्भल में कॉलेज के संस्थापक पूर्व विधायक स्वर्गीय नवाब महमूद हसन खां की बरसी पर एक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके अहम कार्यों पर प्रकाश डाला गया साथ ही दुआ ए मगफिरत की गई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला डूंगर सराय स्थित नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में पूर्व विधायक व कॉलेज के संस्थापक की बरसी के मौके पर छात्राओं द्वारा कुरान ख्वानी व दुआ ए मगफिरत की गई। इस मौके पर उनके किए गए कार्यों को याद किया गया। आज उनके ही कारण सैकड़ों लड़कियां तालीम हासिल कर रही है। कॉलेज के संयोजक सईद अख्तर इस्राईली ने कहा कि नवाब महमूद हसन खाँ को शिक्षा से लगाव था वे स्वयं भी पढ़े लिखे आलिम थे वे हमेशा शिक्षा एवं अच्छे चरित्र के बारे में सोचते रहते थे वे 15 वर्षों तक चेयरमैन एवं तीन बार विधायक बने रहे उन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव नहीं किया। हमेशा शहर के विकास के बारे में सोचा।