बिजनौर। राशन डीलर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, प्रदर्शन कर दुबारा चुनाव कराने की लगाई गुहार।
रिपोर्ट: दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के खण्ड विकास क्षेत्र अल्हैपुर के ग्राम बमनौली के ग्रामीणों ने प्रधान पुत्रों पर दबंगई करने, पंचायत सचिव से हमसाज होकर पराजित उम्मीदवार को जबरन विजयी घोषित करने का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा एसडीएम धामपुर को शिकायती पत्र सौंपकर उक्त चुनाव निरस्त कर पुनः करवाए जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनाक्षी की मौजूदगी में बुद्धवार को राशन डीलर का चुनाव हो रहा था। इस दौरान एक दावेदार शहरीन आरजू पत्नी इदरीश को 120 वोट मिले और दूसरे दावेदार लक्ष्मी देवी पत्नी विकास कुमार को 96 वोट मिले, लेकिन आरोप है कि ग्राम प्रधान गजराज सिंह के पुत्रों अजय व अमित दबंगई के बल पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से हमसाज होकर पराजित दावेदार को जबरन जिताने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए राशन डीलर का चुनाव दोबारा से कराने की मांग की है।
शहरीन आरजू शिकायतकर्ता