Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सपाइयों ने भारी भीड़ के साथ पहुंचे नगर निगम कराया नामांकन, कार्यकर्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को सिंपल प्राप्त होते ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ नगर निगम मोती झील परिषद पहुंचकर नामांकन करा कर मिष्ठान वितरण किया वार्ड 8 हरजिंदर नगर से मोनू वर्मा, वार्ड 50 पनकी रतनपुर से शिल्पी दीपक श्रीवास्तव, वार्ड 26 गांधीग्राम रेनू वर्मा, वार्ड 11 सफीपुर महाराजपुर विधानसभा आकांक्षा यादव पति एडवोकेट विक्रम सिंह यादव पुत्रवधू दयाराम यादव के साथफ़तेह बहादुर गिल, वंदना वाजपेयी (मेयर)  जिलाध्यक्ष मुनींद्र सुक्ला , राघवेंद्र सिंह यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष) अंजिला वर्मा, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद , महेन्द्र यादव केडीए उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र यादव पूर्व जिलाउपाध्यक्षप्रभाकर यादव, जिलाध्यक्ष,  विजय यादव जिलाध्यक्ष आदि लोग रहे। 

    सपा से वार्ड 15 मैक्रोबर्टगंज मोहम्मद तौफीक सिद्दीकी साथियों के साथ अखिलेश यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी  के नारे लगाते हुए नामांकन कराया! नामांकन के दौरान जीतू कैथल मोहम्मद इकबाल, कुनाल बाल्मीकि, आसिफ कादरी गोलू दीक्षित इकरार यासीन इरफान इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.