Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मसूरी\उत्तराखण्ड। मसूरी में लगातार बढ़ रही बस दुर्घटना को लेकर लोगो ने मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग के खिलाफ दिया धरना, जमकर किया प्रदर्शन।

    रिपोर्टर सुनील सोनकर  

    उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में खटारा बसों के संचालन एवं लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में लोगों ने उत्तराखंड परिवहन विभाग के मसूरी के टिकट घर और कार्यालय के बाहर जमकर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर परिवहन विभाग और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मसूरी कांग्रेस, मसूरी भवन निर्माण मजदूर संघ सहित कई अन्य संस्थाओं ने धरने प्रदर्शन में प्रतिभाग कर सरकार और परिवहन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ अन्य लोगों ने मसूरी में संचालित हो रही उत्तराखंड परिवहन की पुरानी बसों को हटाकर नई बसें संचालित करने की मांग की गई है। वही अनुभवी चालक और परिचालक को मसूरी की बसों में नियुक्त करने की मांग की गई है। वह बसों की तेज गति पर रोक लगाए जाने की भी मांग की गई। 

    मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोशाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर संचालित की जा रही बसों की हालत खस्ता है आए दिन बसे बीच सड़क पर खराब हो जाती है जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार बसों के ब्रेक फेल और तकनीकी खामी आने से बड़े एक्सीडेंट होते-होते बचे हैं।  हाल में ही एक बस चालक की लापरवाही के कारण बस खाई में गिरी गई जिसमें सवार 40 लोग में से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिस पर लापरवाही से मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग के चालक और परिचालक काम कर रहे हैं वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगे पूरी नहीं होती तो वह मसूरी के उत्तराखंड परिवहन कार्यालय में आग लगाने का काम करेंगे वही बसों का चक्का जाम कर देगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी परिवहन विभाग और सरकार की होगी। उन्होने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मसूरी के झड़ी पानी और बार्लाेगंज से होते हुए जाए जिससे कि मसूरी के स्थानीय लोगों को आवगमन को लेकर किसी प्रकार कर दिक्कत ना हो। वहीं मसूरी से पूरे उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों तक बस सेवा उपलब्ध कराई जाए।

    शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा मसूरी में संचालित हो रही बसें बहुत ही पुरानी है जिससे सडक दुर्घटना लगातार बढ रही है और लोगो की जान जा रही है। उन्होने उत्तराख्ंाड परिवहन विभाग से मसूरी देहरादून मार्ग पर नई बसें संचालित किये जाने की मांग की वह बसों की तेज गति पर भी लगाम लगाया जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर मसूरी देहरादून मार्ग पर कोई भी बस तेज गति से चलती हुई नजर आई तो उसे कांग्रेस के कार्यकर्ता रोकने का काम करेगी।

    भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश ठाकुर और महामंत्री सुधीर डोभाल ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर बस दुर्घटना लगातार बढ़ रही है जिसकी जिम्मेदार उत्तराखंड परिवहन विभाग है उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार से घटनाएं होती रही तो इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.