संभल। विकलांग व्यक्ति ने सभासद के लिए नामांकन पत्र खरीदा, नगर पंचायत क्षेत्र में सभासद के लिए लड़ेगा चुनाव।
उवैस दानिश\संभल। जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र के नरौली के रहने वाले विकलांग व्यक्ति अख्तर ने आज नामांकन पत्र सभासद के लिए खरीदा है।
वह निकाय चुनाव में सभासद का चुनाव लड़ेगा पर्चा खरीदने वाले अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नरौली नगर पंचायत से चुनाव सभासद के लिए लडूंगा और पर्चा खरीदने आया हूं सभासद का अगर चुनाव जीता तो में लोगों की सेवा करूंगा।
अख्तर संभावित सभासद