Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कोच\बिहार। मुर्गी फार्म में लगी आग, संकड़ों मुर्गियों की हुई मौत।

    संवाददाता प्रमोद कुमार यादव गया बिहार

    कोच\बिहार। गया जिले के कोंच  प्रखंड के चबूरा पंचायत के विश्वनाथपुर में एक मुर्गी फार्म  में आग लगने से सैकड़ों मुर्गियों की  जलने से मौत  हो गई है जिससे  लाखों रुपए के नुकसान  हुआ है।

    सामाजिक कार्यकर्ता मो सेराज ने बताया कि ग्राम विश्वनाथपुर निवासी मो मंजूर आलम के मुर्गी फार्म की दुकान में आग लग गया जिससे दुकान सहित सैकड़ों मुर्गियां जलकर मर गई है। आग लगने से 5 क्विंटल मुर्गी जलकर मर गई है, फॉर्म में  रखें  कई क्विंटल मुर्गी के दाना भी जलकर राख हो  गया । घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दिया गया लेकिन उसके आने से पहले ही ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था । आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं  हो पाया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.