कानपुर नगर। डॉ भीमराव अम्बेडकर की १३२वे जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जयंती मनाई गई।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर नगर। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वावधान में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती यूनियन कार्यालय में ५१किलो का केक काटा है साथ ही विचार व्यक्त किये इस अवसर पर सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए वक्ताओं ने कहा बाबा साहेब का सपना समतामूलक समाज था इस अवसर पर मुन्ना हजारिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि सबसे पहले हमें शिक्षित होना और संगठित होना और संघर्ष करना अन्त में एक शेर पढ़ा रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है औरों को जो मिला मुकद्दर से मिला है हमें मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री देवी दीन भाऊ,रमा कान्त मिश्र, मुन्ना हजारिया, मुन्ना पहलवान, संजय हजारिया,नीलू निगम, मन्नी लाल भारतीय, पंकज शुक्ला, रामगोपाल समुनदे, गुड़िया चक, खुशबू पाल, राकेश भारती, रामजी चौरसिया, पप्पू गुप्ता आदि उपस्थित थे।