अयोध्या। मुकदमे की विवेचना करने आए दरोगा पर लगा अश्लील हरकत करने का आरोप।
अयोध्या। एक मुकदमे में विवेचना करने गए इनायत नगर थाना क्षेत्र में तैनात एसएसआई द्वारा एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर मिलने के बाद आरोपी दरोगा के विरुद्ध छेड़छाड़ करने का केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि इनायत नगर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात कृष्ण प्रताप यादव सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में विवेचना करने के लिए कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम सादी वर्दी में पहुंच पहुंच गए। आरोप है कि मुकदमे में आरोपी की मां को मामले में जांच पड़ताल के लिए और पूछताछ के लिए गांव के बाहर स्थित एक कुटी पर बुलाया गया। और अश्लील हरकत किया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों द्वारा दरोगा की जमकर पिटाई कर दी गई। मारपीट में दरोगा को काफी चोट आई है।
सूचना मिलने के बाद पीआरबी भी पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया मामले की जानकारी होने के बाद रात में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी भी कोतवाली पहुंचे और मामले की की जानकारी किया तथा पीड़ित महिला से पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी ने बात करने के बाद बताया कि मामले में पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़ करने की धारा में केस दर्ज हुआ है। आरोपी का चालान किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद ही सही मामला पता चल सकेगा।