गुन्नौर\संभल। छुट्टा पशु सामने आने से पलटी बस, आधा दर्जन से अधिक घायल।
उवैस दानिश\संभल। चंडीगढ़ से बदायूं जा रही बस के आगे अचानक पशु आने से वह गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे ग्राम जगन्नाथपुर के पास पलट गई। गनीमत रही कि केवल सात सवारियों को चोटें आई। घायलों को सीएचसी गुन्नौर भेजा गया है।
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में एक बस सड़क पर अचानक पशु आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने सवारियों में हाहाकर मच गया। बस में लगभग 40-45 सवारियां सवाल थी। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बस से बाहर निकाला। हादसे में सात लोग घायल हुए जिन्हें आनन-फानन में पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस से सीएचसी गुन्नौर में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है डॉक्टरों ने दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया। पुलिस ने राजमार्ग से क्षतिग्रस्त बस को हटाकर यातायात सुचारु करवाया।