कानपुर। विश्व ब्राह्मण सनातन संघ ने नशा मुक्त युवा भारत के लिए ज्योति बाबा को किया सम्मानित।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- सुंदरकांड का पाठ व्यक्ति को बनाता नशा मुक्त मार्गी:- ज्योति बाबा
इसीलिए हर सनातनी हिंदू परिवार में नियमित सुंदरकांड द्वारा नशा मुक्ति युवा समाज बनाने का पुनीत कार्य को और तेज किया जाएगा। हमारा संगठन ज्योति बाबा को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा है राष्ट्रीय संयोजक धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि विश्व ब्राह्मण सनातन संघ विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के संकल्प ड्रग्स फ्री उत्तर प्रदेश बनाने के लिए शीघ्र बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करेगा। मिडास परिवार के उपेंद्र मिश्रा व शैलेंद्र पांडे ने इस अवसर पर कहा कि जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाए तुम पड़ी जब मुश्किल राम मे लक्ष्मण को बचाए तुम आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योति हम जलाते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी संघप्रिय प्रजापति जी ने सभी भक्तों के मस्तक पर नशा मुक्त तिलक लगाया। अंत में ज्योति बाबा ने सभी को नियमित अंतराल में सुंदरकांड पाठ के साथ नशा मुक्त जीवन जीने हेतु संकल्पित कराया।