सीतापुर। तीन दिवसीय चराईन मेला शुरू, पहले दिन निकाली प्रभातफेरी।
शरद कपूर\सीतापुर। जनपद के ऐतिहासिक कसबा खैराबाद का अति प्राचीन तराइन मेला शनिवार 8 अप्रैल की प्रातः से महिलाओं की प्रभात फेरी के साथ आरंभ हो गया माता पूर्वी देवी के जयकारों के साथ ढोल मजीरा बजाती हुई महिलाएं नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होती हुई पवित्र मियां ताली तीर्थ पहुंची वहां पर पवित्र पुनिया दाल के चलते आचमन करने के उपरांत माता पूर्वी देवी के मंदिर पर दर्शन पूजन कर महिलाओं एवं उपस्थित लोगों ने परिवार वह देश की खोज का खुशहाली के लिए माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया मंदिर परिसर में स्थित देवी देवताओं की उचित स्तुति कर अति प्राचीन बट वृक्ष के नीचे जाकर माथा टेका तथा पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की।
मेला प्रबंधक बाबू राम बाथम ने बताया कि इस वर्ष आठ नौ एवं दस अप्रैल को यह प्यारा इन मेला रहेगा। प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के प्रथम शनिवार रविवार एवं सोमवार को चरण मेला होता है जिसमें संपूर्ण प्रदेश से लोग सपरिवार आते हैं और अपने परिवार वालों के लिए मन्नतें मांगते हैं मन्नतें पूरी होने के बाद लोग यहां पर भंडारा करते हैं एवं प्रसाद चढ़ाकर समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धा के साथ प्रसाद बांटा जाता है कोई हलवा चाहता है कोई पूरी सब्जी लाता है तो कोई जलेबी बैठता है।
प्रथम दिन सूर्योदय के साथ ही मेला प्रबंधक बाबू राम बाथम के निवास स्थान से प्रभात फेरी अपने निर्धारित मार्गो से होती हुई लगभग 11:00 बजे हुई या ताली तीर्थ पहुंची जहां पर पूजन अर्चन का कार्यक्रम देर शाम तक निरंतर जारी रहा। प्रभात फेरी प्रमुख ममता बाथम ने बताया कि इसी क्रम में दूसरे दिन 9 अप्रैल को प्रातः बाजारी टोला से होती हुई महिलाओं की टोली भूलन पुर माता गौरी देवी मंदिर तक प्रभात फेरी निकल निकालेगी तदुपरांत वहां पूजा-अर्चना करने के पश्चात यह प्रभातफेरी पीसीएम अस्पताल मार्ग होती हुई इस रेलवे स्टेशन खैराबाद में पहुंची कि यहां पर पुरानी आम की बाग में देवी पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर छोटा-मोटा मेला भी आयोजित किया जाता है। मेले में प्रथम दिन प्रभात फेरी मैं ममता बाथम के नेतृत्व में अंजू महेंद्र, सपना कपूर, पारूल बाथम,पीयूष बाथम, सहित सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने अपनी भक्तिमय उपस्थिति दर्ज करा माता रानी का गुणगान किया।