Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अंबेडकर प्रतिमा कंपनी बाग चौराहा नवाबगंज से " अंबेडकर चेतना वाहन रैली" का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। भारतीय दलित पैंथर संगठन के तत्वाधान में डॉक्टर बी आर अंबेडकर प्रतिमा कंपनी बाग चौराहा नवाबगंज से " अंबेडकर चेतना वाहन रैली"का आयोजन किया गया। अंबेडकर चेतना वाहन रैली कंपनी बाग चौराहा से प्रारंभ होकर राजू पेट्रोल पंप स्वरूप नगर, आर्यनगर चौराहा, मधुराज नर्सिंग होम, ईदगाह चौराहा, चुन्नी गंज, ग्वालटोली , न्यू लीलामणि हॉस्पिटल, कचहरी रोड होते हुए अंबेडकर प्रतिमा नाना राव पार्क फूल बाग में समाप्त हुई।  

    आये हुए लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने अपने संबोधन में बताया कि अंबेडकर चेतना वाहन रैली करने का उद्देश्य यह है कि 14 अप्रैल को हम सब के मसीहा, मुक्तिदाता भारत रत्न परम पूज्य बोधिसत्व डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर  का जन्मोत्सव समारोह लगभग 41 वर्षों से लगातार छोटी पार्क मैकरावर्ट गंज चुन्नी गंज में होता चला आ रहा है । इसको कैसे भव्य और आकर्षक बनाया जाए,  इसकी सफलता एवं जनचेतना जागृत करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है!कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुभाष चंद्रा, श्रवण कुमार, राजेश गौतम , इंजीनियर कोमल सिंह, प्रेमी जी बौद्ध, रामनरेश, रमेश बौद्धाचार्य, विनोद पाल, बबली गौतम, जीतेंद्र कमल, प्रोफेसर एससी श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, मुन्ना गौतम, श्रीराम गौतम, रमेश यादव अशरफ अली, तेज प्रताप आंबेडकर, पुष्पेंद्र, सौरभ, राहुल, लाल बहादुर, मोनू , मुकेश, विनोद अंबेडकर, शुभम निषाद, नीलेश, रॉबिन, मुरारी लाल, मिंटू ,परशुराम , राधेश्याम भारती,  नितिन, सफीक सिद्दीकी, नौशाद , मोहम्मद अंसार, डॉ जे आर बौद्ध, राकेश राव, राहुल गौतम, विजय सागर, जीतू कैथल, मोहम्मद सरवर अली, रामचंद निषाद, अनूप पैंथर, मोहम्मद रिजवान,विनय सेन, चंद्रशेखर, राकेश पैंथर,  मनीषा पैंथर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.