सम्भल। अंतरराज्यीय गिरोह का एक चोर चार कारो सहित गिरफ्तार।
उवैस दानिश\सम्भल। पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है अंतरराज्यीय गिरोह का एक चोर चार कारो सहित गिरफ्तार हुआ है।
सम्भल पुलिस के एसपी श्रीशचंद्र ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना हयातनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की दो कारों के साथ संभल बहजोई रोड पर बहजोई की ओर से बेचने आ रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने घुघवली चौराहा सम्भल बहजोई रोड ग्राम मुजफ्फरपुर पर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान सामने से दो कारे आती हुई दिखाई दी। इस दौरान एक अभियुक्त रहीश को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा अभियुक्त आसिफ मौका पाकर फरार हो गया पकड़े गए अभियुक्त रहीश की निशानदेही पर दो कार्य कस्बा चंदौसी स्थित गणेश कॉलोनी मावा वाले बाग से बरामद की गई। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह आर्थिक व भौतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से जनपद व राज्यों से कारे चोरी करके जरूरतमंद लोगों को बेच देते थे।