सिकंदराराऊ। चोरी की ट्रॉली सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।
सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार धामा ने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोरी की ट्रॉली के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक 30 मार्च को शेर सिंह पुत्र सूरजपाल सिंह निवासी गांव मानपुर पोरा थाना सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट लिखाई कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की लाल रंग की ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा अज्ञात चोर के खिलाफ पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी। गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार धामा ने अभियुक्त विपिन पुत्र वीरपाल सिंह निवासी गांव लालगढ़ी थाना सिकंदराराऊ को 30 मार्च को शाम 6:45 बजे दबिश देकर ग्राम भगवंतपुर से कंचनगढी को जाने वाले रास्ते पर खेत से चोरी की ट्रॉली सहित गिरफ्तार कर लिया ।