Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    Asad Encounter: फिर फफक-फफक कर रोया अतीक अहमद, बोला-हम मिट्टी में मिल गए...कोई असद की अम्मी से मिलवा दो।

    प्रयागराज। अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम की झांसी एनकाउंटर में मौत के बाद से अतीक अहमद दुखी है। कोर्ट में फफक-फफक कर रोने के बाद अब धूमनगंज थाने में भी टूटा हुआ नजर आया।मिल रही जानकारी के अनुसार, उसने पुलिस कस्टडी में अधिकारीयों से कहा कि वह और उसका परिवार मिट्टी में मिल गया है। सब उसी की गलती है। मुझे कोई असद की अम्मी से मिलवा दो। इन दौरान वह बार-बार बीपी लो होने के चलते चक्कर महसूस होने की बात करता रहा।

    • धूमनगंज थाने में हो रही पूछताछ

    दरअसल, धूमनगंज थाने में माफिया ब्रदर्स से पूछताछ हो रही है। कस्टडी में पूछताछ के दौरान अतीक एक बार फिर रोने लगा। कहा, "हम मिट्टी में मिल गए, इन सब में मेरी गलती है… असद की कोई गलती नहीं थी। जवान बेटों और भाइयों की कोई जिम्मेदारी नहीं ले सकता। दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है। अब अतीक ने कहा कि असद नहीं रहा। अब उसकी अम्मी से हमें मिलवा दो।”

    • पु‌लिस ने एनकाउंटर में असद को मार ‌‌गिराया

    माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया है। असद के साथ उसका साथी शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया है। बता दें दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। एक तरफ जहां एसटीएफ की तारीफ हो रही है। वहीं, इस एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झूठा करार दिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.