कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बर्रा -7 स्थित मैथली पार्क (गड्ढा पार्क) का किया शिलान्यास।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अंचार संहिता लगने से पूर्व बर्रा -7 स्थित मैथली पार्क (गड्ढा पार्क) का शिलान्यास किया विधायक ने बताया कि शिलान्यास की इस श्रृंखला में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में 6 समरसेबल पंप और एक पानी की टंकी का शिलान्यास किया। जिसकी कुल लागत 28 लाख है।
विधायक ने बताया कि पार्क के बन जाने से समरसेबल पंप और पानी की टंकी लग जाने से आम जनमानस को बहुत राहत मिलेगी। आसपास की जनता पार्क में मॉर्निंग वॉक कर सकेंगी और पार्क में आने वाले महिलाएं बच्चे बुजुर्ग को पर्याप्त मात्रा में जल की पूर्ति होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद विधि राज्यपाल, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता महामंत्री सुमित पावा, आशीष, रंजीता पाठक, अजीत श्रीवास्तव, संजय लाला, काशीनाथ, सतीश, रविंद्र भदौरिया, अमित आदि लोग मौजूद रहे।