बाजपुर। महेशपुरा ने एनएच 74 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत।
रिपोर्टर: आमिर हुसैन
- वन विभाग ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बाजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित ग्राम महेशपुरा में रात्रि के लगभग 11:30 वजे एक अज्ञात वाहन ने गुलदार को टक्कर मार दी गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई।अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।स्थानीय राहगीर द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को गुलदार की मौत की सूचना दी। राहगीर द्वारा गुलदार के शव को पड़ा देख हैरान रह गया उसने दोराहा चौकी के एसआई रमेश चंद बेलवाल को सूचना दी बेलवाल ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात वाहन की खोजबीन की गई।
सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वन विभाग द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया वन्यजीवों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग सतर्क है जंगल से भड़क कर मैदानी क्षेत्रों में गुलदार पहुंच गए हैं जिनकी जान को अधिक खतरा बना हुआ है इसके साथ ही स्थानीय लोगों की जान को खतरा बना रहता है वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़कर पिंजरे में कैद कर जंगल में छोड़ने का काम किया जा रहा है।