Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। पूर्व विधायक माविया अली सहित अध्यक्ष पद के 7 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र, जियाउद्दीन अंसारी के परिवार ने भी लिए 4 नामांकन।

    • अब तक कुल अध्यक्ष पद के लिए 12 और सभी वार्डों के सभासद पद को 112 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं

    देवबंद। नगर निकाय चुनाव के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत चौथे दिन पालिका अध्यक्ष पद के लिए 7 और सभासद पद के लिए 22 नामांकनों की बिक्री हुई।अब तक कुल अध्यक्ष पद के लिए 12 और सभी वार्डों के सभासद पद को 112 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।शुक्रवार को अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की बिक्री में खासी तेजी नजर आई।पूर्व विधायक एवं पालिकाध्यक्ष माविया अली ने जहां अपने लिए नामांकन पत्र खरीदा।वहीं,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी के परिवार के सदस्यों ने चार नामांकन पत्र खरीदे।

    जिनमें जमालउद्दीन अंसारी ने दो,उनकी पत्नी निशात शम्स और भाई कमालउद्दीन अंसारी ने एक-एक नामांकन पत्र खरीदा।इनके अलावा मोहम्मद मरगूब और नबी हसन ने भी अपने लिए नामांकन पत्र की खरीद की।उधर, वार्ड नम्बर 2, 13 व 14 से सभासद पद के तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन आरओ के समक्ष जमा कराए।एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि अब तक सभासद पद के लिए कुलचार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। जबकि अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 और सभासद पद के लिए कुल 112 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.