Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। 6 अप्रैल को कारसेवकपुरम से निकलेगी चौरासी कोसी परिक्रमा।

    अयोध्या। अयोध्या से गुरुवार 6 अप्रैल को निकलेगी चौरासी कोसी परिक्रमा विश्व हिन्दू परिषद के अपरोक्ष सहयोग से गुरुवार को हनुमान मंडल के बैनर तले तथा साधु संतो के मार्गदर्शन मे निकलने वाली अयोध्या धाम चौरासी कोसी परिक्रमा की तैयारी पूर्ण, परिक्रमा मे समलित होने के लिए परिक्रमार्थी पहुंचने लगे विहिप कैम्प कार्यालय कारसेवकपुरम् मे जहां उनके ठहरने आदि की व्यवस्था की गयी है। अब तक 400 परिक्रमार्थियों के पंजीकरण हो गये हैं। परिक्रमा कारसेवक पुरम् से अपराह्न 2:30 बजे निकलकर पवित्र सरयू पूजन के पश्चात विधवत अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी।

    विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि अवध धाम चौरासी कोसी परिक्रमा हनुमान मंडल के बैनर तले गुरुवार को कारसेवक पुरम् से परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के संयोजन मे मखभूमि(मखोड़ा)के लिए प्रस्थान करेगी जहां से शुक्रवार ७अप्रेल को प्रातः परिक्रमार्थी विधवत परिक्रमा प्रारंभ करेगे। उन्होने बताया परिक्रमा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह लगातार संत धर्माचार्यो से संपर्क कर रहे थे।अब तक देश के कई प्रांतो से साधू संत भक्त पंहुच चुके है।जिनके निवास भोजन तथा पंजीकरण कर परिचय पत्र देने की व्यवस्था कारसेवक पुरम् मे की गयी है,ऐसे लगभग 400सौ भक्तों का पंजीकरण हुआ है।

    उन्होने बताया गुरुवार को अपराह्न मखोड़ा के लिए प्रस्थान करने वाली परिक्रमा को कारसेवक पुरम् से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय केशरिया ध्वज दिखाकर प्रास्थान करायेंगे। इस दौरान विहिप के वरिष्ठ नेता पुरूषोत्तम नारायण सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहेंगे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.