अयोध्या। भीषण सड़क हादसा, बस के ऊपर पलटी ट्रक, 5 की मौत, दर्जनो घायल।
- ओवर टेक करने के चक्कर में पीओपी लदी हुई ट्रक बस के ऊपर पलटी
- लखनऊ से टांडा के बीच चलने वाली प्राइवेट बस के ऊपर ट्रक पलटी
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। अयोध्या जनपद के थाना कोतवाली अयोध्या के हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,। दुर्घटना अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बूथ नंबर चार पर हुआ। जब ओवर टेक करने के चक्कर में पीओपी लदी हुई ट्रक बस के ऊपर पलट गई। लखनऊ से टांडा के बीच चलने वाली प्राइवेट बस के ऊपर ट्रक पलट गई, जिसके बाद कई लोग उसमें दब गए. लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला ।अधिकारी गण, पुलिस के अलावा एसडीआरएफ भी शामिल रही। घायलोंकाो इलाज के लिए जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी , डीआईजी और एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर और सभी क्षेत्राधिकारी ने संभाल रखी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और हादसे की वजह की तलाश कर रही है। ट्रक और बस को हटाकर लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पुनः शुरू करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि रात 8:00 बजे पुलिस को लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। लखनऊ से आजमगढ़ तरफ एक बस जा रही थी। बूथ नंबर 4 के पास कट से बस घूम रही थी, जिसमें पीछे से लोड ट्रक ने टक्कर मारी और पलट गया। 12 लोग से ज्यादा यात्री घायल है। जाम हटवा करके ट्रैफिक शुरू करा दिया गया है।धटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है जहा पर दुर्घटना हुई है। व्हाइट पर ओवर ब्रिज की जरूरत है । वाहनो को वाहन चढाने मे काफी रिस्क लेने पडते है।