संडीला\हरदोई। धूमधाम से मनी ज्ञान धारा पशु आहार की पांचवी वर्षगांठ, ज्ञानधारा पशु आहार एमडी को इंस्पायरिंग वूमेन लीडर एवार्ड पर भी मना जश्न।
विजयलक्ष्मी सिंह
संडीला\हरदोई। संडीला इंडस्ट्रियल इस्टेट स्थित ज्ञानधारा पशु आहार निर्माण इकाई में दोहरा जश्न मनाया गया। ज्ञानधारा इडस्ट्री प्रा. लि. के पांच वर्ष पूरे होने व 150 करोड़ वार्षिक टर्न ओवर होने की दोहरी खुशी के साथ एमडी ऋतु अग्रवाल को भारत सरकार व इकनॉमिक टाईम की ओर से पुरस्कृत किए जाने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
![]() |
5 वीं वर्षगांठ पर रितु अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, मिथलेश अग्रवाल, जय अग्रवाल, जे बी सिंह व ज्ञानधारा टीम |
इंडस्ट्रियल इस्टेट में स्थित ज्ञानधारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों, कंपनी के इम्पलाईज व पत्रकारों का फाउंडर व पूर्व चेयरमैन कायमगंज मिथलेश अग्रवाल ने बधाई दी। बताया मिशन व विजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने गुणवत्तायुक्त उत्पादों का बनाया। कभी भी और कहीं भी गुणवत्ता के साथ समझाता नहीं किया गया। ऐसे में कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती गई और आज यह मुकाम हासिल हुआ।
![]() |
रितु अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर), मिथलेश अग्रवाल, जय अग्रवाल, जे बी सिंह केक काटते हुए |
ज्ञानधारा दूध के एमडी जय अग्रवाल व ज्ञानधारा पशु आहार की एमडी ऋतु अग्रवाल ने कहा उन्होंने भरोसा कमाया है, किसानों का पशुपालकों का भरोसा ही है। ज्ञानधारा 150 करोड़ के टर्न ओवर तक पहुंच गई। ऋतु अग्रवाल ने कहा पांच साल की सफलता और 150 करोड़ का टर्नओवर बड़ी बात है। पर उससे भी बड़ी बात किसानों और पशुपालकों का भरोसा है।
![]() |
मिथलेश अग्रवाल,फाउंडर ज्ञान धारा |
![]() |
जय अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर ज्ञान दूध |
- ज्ञानधारा ने सलाह पर किया 100 प्रतिशत अमल
![]() |
डॉ एमआर गर्ग |
- ऋतु अग्रवाल को पशुपालन व डेयरी मंत्रालय का सफल उद्यमी एवॉर्ड
![]() |
इकोनॉमिक्स टाइम्स की तरफ से सम्मानित होते हुए रितु अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर) ज्ञानधारा पशु आहार |
पशुपालन मंत्रालय भारत सरकार के पशुपालन अवसंरचना विकास कोष की ओर से दिया जाने वाला सफल उद्यमी पुरस्कार ऋतु अग्रवाल का मिला है। ऋतु अग्रवाल जनपद में पांच वर्ष से पशु आहार उत्पादन की इकाई सफलता पूर्वक चला रही है, जिसका टर्न ओवर 150 करोड़ का हो चुका है।
![]() |
जेबी सिंह, वाइस प्रेसिडेंट |
वाइस प्रेसिडेंट जेबी सिंह ने बताया पशुपालन व डेयरी मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सफल उद्यमी एवार्ड देकर सम्मानित किया।
हमारा ध्यान किसानों और स्थानीय उत्पादकों से सीधे शुद्धता और पोषण के उच्चतम रूप के साथ सर्वोत्तम उत्पादों की पेशकश करना है। एक दृष्टि के रूप में, हम "किसान की वृद्धि, राष्ट्र की वृद्धि" में विश्वास करते हैं। और क्या कुछ कहा ज्ञानधारा एमडी रितु अग्रवाल ने, देखते हैं। -
रितु अग्रवाल (मैनेजिंग डायरेक्टर) ज्ञानधारा पशु आहार