देवबंद। स्टेट हाईवे 59 पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता दंपति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।
- सरकारी अस्पताल में लगी लोगों की भीड़।
देवबंद। स्टेट हाईवे 59 पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,दुर्घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बा निवासी मनोज सिंघल (50) पुत्र घनश्याम दास शनिवार की देर रात्रि पत्नी अंजू सिंघल (45) के साथ अपनी एक्सयूवी कार द्वारा देहरादून स्थित अपने भाई की ससुराल जा रहे थे।जब वह सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित गांव साखन खुर्द के समीप पहुंचे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में मनोज सिंघल व उनकी पत्नी अंजू सिंघल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को लेकर सरकारी चिकित्सालय पहुंची और यहां मृतकों का पंचनामा भर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है मृतक अधिवक्ता मनोज सिंघल पेशे से ट्रांसपोर्टर थे।वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन सरकारी अस्पताल पहुंच गए।अस्पताल में मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मनोज सिंघल की मौत की सूचना से जहां उनकी ससुराल देवबंद में गमगीन माहौल बना हुआ है वहीं उनके पैतृक कस्बा बुढाना में भी शोक की लहर दौड़ गई।हादसे की सूचना पर नगर के सरकारी चिकित्सालय में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।देवबंद के गणमान्य लोग भी सरकारी चिकित्सालय पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।