Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बसपा प्रत्याशी वार्ड 52 ने जनता से वोट देने की अपील।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। वार्ड 52 बसपा प्रत्याशी मुशीर खान ने  जनसंपर्क कर जनता से अपील की अपना अपना बहुमूल्य वोट  देकर कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करें वार्ड 52 से बसपा प्रत्याशी को विजय बनाएं पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र की बदहाली बजबजती नालिया, जगह-जगह जलभराव, गंदगी से जनता को निजात दिलाना है सरकार की जो योजना जनता तक नहीं पहुंच पाती है क्षेत्रीय पार्षद को जनता के हितों के लिए कार्य करना चाहिए गरीबों को आवास की योजना सरकार चलाती है। 

    लेकिन जनता तक यह बात पहुंच नहीं पहुंच पाती जनता ने मुझे मौका दिया तो योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाना है!  जनता को आवास नहीं मिल पाया जिन लोगों को आवास नहीं मिले हैं उनको आवास दिलाऊंगा! अच्छी शिक्षा गरीबों को मिलनी चाहिए! हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब के लोगों का है लोगों को धर्मों में नहीं बांटना चाहिए जनसंपर्क  गुरुदेव,  राजीव नगर बिरहाना आदि क्षेत्रों में किया जनसंपर्क के दौरान गिरधारी लाल कुरील, संजय कटिहार  राजेश कुरील मोनू खान जेडी गौतम ,ईश्वरचंद्र गौतम, दुर्गेश वर्मा इत्यादि लोग रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.