सम्भल। राशन विक्रेताओं ने 50 कुंतल भूसा किया दान।
उवैस दानिश\सम्भल। जिलाधिकारी की पहल पर व तहसील के अधिकारियों के प्रयास के बाद सम्भल नगर क्षेत्र के राशन डीलरों ने गोवंश के लिए पचास कुंतल भूसे का योगदान कर यह भूसा तहसील क्षेत्र के गो आश्रय स्थल पर पहुंचाया गया है।
जिलाधिकारी के आदेश के बाद गो आश्रय स्थल के लिए भूसा दान देने के लिए कहा था। जिलाधिकारी की पहल के बाद नगर क्षेत्र के राशन डीलरों ने इस कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। राशन विक्रेताओं ने मिलकर पचास कुंतल भूसे का योगदान किया है। पूर्ति निरीक्षक तहसील सम्भल सजन लाल गुप्ता के निर्देशन में राशन विक्रेताओं ने 50 कुंतल भूसा को ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गौ आश्रय स्थल ग्राम परियावली को दिया गया है। इस बाबत राशन यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने बताया कि दानदाताओं का भूसा गो आश्रय स्थल में पहुंचा दिया गया है। कहा कि अब तक दानदाताओं ने करीब 50 कुंतल भूसा दान किया है, जिसे तहसील क्षेत्र में स्थित परियावली गौशाला में भिजवाया गया है साथ ही कहा कि हमने इस उद्देश्य से भूसे को दान किया है कि कोई भी गोवंश भूखा ना रहे। इस दौरान लोगों से भूसा दान करने की भी अपील की है। इस दौरान मन्नान, अब्दुल रहमान, मुकुल आर्य, गौरव कुमार, राजेंद्र कुमार, वासुदेव आदि लोग उपस्थित रहे।
मौहम्मद आसिफ, अध्यक्ष राशन यूनियन सम्भल