कन्नौज। तीन तलाक का मामला: दहेज लोभी पति ने कार व 5 लाख रुपये न देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, 8 माह की मासूम बच्ची के साथ घर से भगाया।
रहीश खान
कन्नौज। कन्नौज में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक दहेज लोभी पति ने कार व 5 लाख रुपये न देने पर पत्नी को तीन तलाक दिया, फिर 8 माह की मासूम बच्ची के साथ घर से भगा दिया। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
तीन तलाक का यह मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बे का है। यहां के जुम्मन की पुत्री हुमा की शादी जून 2021 में कस्बे के ही असद से हुई थी। एसपी ऑफिस पहुंची हुमा ने बताया कि माता पिता ने हैसियत से दहेज दिया था। फिर भी कुछ माह बाद पति असद कार और 5 लाख रुपये की मांग करने लगा। इसे लेकर कई बार मारपीट हुई, जिसमें बड़े बूज़ुर्गों ने समझौता करा दिया। बच्ची को गोद लेकर एसपी की चौखट पर पहुंची तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि रविवार को अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़े पति व अन्य ससुरालीजनों ने पहले मारपीट की, फिर पति असद ने तीन तलाक देकर मासूम बच्ची के साथ घर से भगा दिया। पीड़िता का दर्द सुन एसपी ने कोतवाल जेपी शर्मा को बिना देरी किये मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
पीड़िता