प्रयागराज। अतीक अहमद की पत्नी का हरियाणा कनेक्शन: गुरुग्राम में अरबों का रियल एस्टेट कारोबार; 5 कंपनियां मिली, बिजनेस पार्टनर्स 7 पर UP एसटीएफ की नजर।
प्रयागराज। 5 बार विधायक और एक बार यूपी से सांसद रहे माफिया अतीक अहमद ने अपनी काली कमाई के जरिए अरबों रुपए का कारोबार प्रयागराज से लेकर गुरुग्राम तक फैलाया हुआ है। उसका सबसे बड़ा कारोबार रियल एस्टेट का रहा है। गुरुग्राम देश-विदेश के फेमस शहरों में शुमार है । यहीं से अतीक ने अपनी रियल एस्टेट की कंपनियों को संचालित किया हुआ था।
इनमें एक कंपनी उसके खुद के नाम पर तो बाकी कंपनियां पत्नी शाइस्ता परवीन और सालों के नाम पर है। गुरुग्राम में काफी ऐसे रियल एस्टेट कारोबारी हैं, जिनका पार्टनर बनकर अतीक की कंपनियों ने कई एकड़ में आवासीय भूखंड काटे हुए हैं। अब इन्हीं कंपनियों का यूपी एसटीएफ ने डाटा जुटाया है, जिससे इन्हें सील किया जा सके।