Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    अयोध्या। विशेष अभियान में पकड़े गए 421 छुट्टा जानवर।

    अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव के निर्देश पर जनपद के समस्त विकास खंडों में छुट्टा पशुवों को पकड़कर गोवंश आश्रय स्थल में पहुँचाने हेतु व्यापक रूप से वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुल 421 छुट्टा पशुओ को पकड़ा गया।

    बता दे कि अभियान के दौरान विकास खण्ड मया बाजार 51, विकास खण्ड मसौधा 42, विकास खण्ड मवई 36, विकास खण्ड बीकापुर 25, विकास खण्ड रूदौली 63, विकास खण्ड अमानीगंज 23, विकास खण्ड सोहावल 61, विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज 22, विकास खण्ड तारून 15, तथा विकास खण्ड मिल्कीपुर 56 कुल 421 छुट्टा पशुओ को पकड़ा गया। जिन्हें नजदीकी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित कराया गया ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.