Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    फतेहपुर। अतीक के 37 करीबियों के घर पर छापेमारी:सपा नेता भी शामिल, देर रात कार्रवाई के डर से सभी हुए फरार।

    फतेहपुर। उमेश हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम का गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। इसके बाद से ही फतेहपुर की पुलिस सतर्क हो गई। सदर कोतवाली पुलिस ने टीम के साथ देर शाम से लेकर रात तक सपा नेता हाजी रफी और हाजी रजा समेत कई घरों में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान घरों में कोई नहीं मिला।

    • प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त से जुड़े लोगों के घर पर छापा

    पुलिस के छापेमारी पर खलबली मची रही। पुलिस की जांच माफिया के रिश्तेदार और गुर्गों से पड़ोसी जिलों में प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त से लेकर अन्य बिंदुओं पर चल रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पनी मोहल्ले में सपा नेताओं के यहां छापेमारी के दौरान मोहल्लेवासियों की भीड़ जुटी रही। हालांकि घरों में कोई नहीं मिला। बल्कि घर में ताला लटका मिला।

    • पुलिस ने कहा- संदिग्ध अपने घर पर नहीं मिले

    इससे पुलिस लौटकर सीधे सैय्यदवाड़ा, मसवानी, तुराब अली का पुरवा, लालाबाजार, छोटीबाजार, चूड़ी वाली गली आदि कई मोहल्लों में पहुंची और रात तक छापेमारी करती रही। बता दें कि पुलिस ने ऐसे 35 से अधिक संदिग्धों की सूची बना ली है। इनके यहां पूछताछ के लिए औचक छापा मार रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि माफिया अतीक व उनके गुर्गों से कनेक्शन रखने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। लेकिन छापेमारी के दौरान संदिग्ध घर पर नहीं मिले हैं।

    • माफिया के करीबी हिस्ट्रीशीटर जेल में निरुद्ध

    खखरेडू क्षेत्र के रहमतपुर गांव में माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद और मो. जर्रार ने वर्ष 2003 में आपराधिक ब्यौरा छिपाकर गलत पते से शस्त्र लाइसेंस ले लिया था। 16 अप्रैल को इनके तालाब की भूमि पर बने मकान को पुलिस ने बुलडोजर (बैकहो लोडर) से ढहा दिया था। दोनों हिस्ट्रीशीटर सगे भाई इस समय जेल में निरुद्ध हैं। खखरेडू इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मो. अहमद से रिमांड के दौरान मिली सरकारी रिवॉल्वर कहीं से लूटकर लाई गई है कि सरकारी। इसकी जांच के लिए डीसीआरबी के जरिये पूरे प्रदेश में फोटो भेजकर छानबीन कराई जा रही है।

    • एडीएम कोर्ट ने 18 अप्रैल तक का दिया समय

    अभी 11 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सपा नेता हाजीरजा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई को लेकर एडीएम कोर्ट ने 18 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने का समय दिया है। इनका संबंध कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी से भी है। हाजी रजा नगर पालिका परिषद सदर से सपा उमीदवार के रूप में टिकट मांग रहे हैं। सपा नेता रफी अहमद विगत दो माह से फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.