Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। वार्ड 36 सपा प्रत्याशी राना खान ने घर घर जाकर जनसंपर्क किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। वार्ड 36 अजीतगंज पार्षद प्रत्याशी राणा खान डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया समाजवादी  पार्टी से राना खान पति शमी शाह को पार्षद प्रत्याशी चुना गया है घर घर जाकर जनता से अपील की कहां  क्षेत्र में विकास होना बहुत जरूरी है एक ऐसा स्कूल होना चाहिए जहां गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके!गरीब का बच्चा तालीम हासिल करे हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी। 

    समाजवादी पार्टी ने शिक्षा को लेकर बहुत बड़े-बड़े कार्य किए अखिलेश यादव ने शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को लैपटॉप वितरण की है अगर आप लोगों ने मुझे सुना तो शिक्षा जगत में इतिहास बनाऊंगी! जनसंपर्क मुंशी पुरवा अजीतगंज रामगढ़ नमक वाला हाता आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया! क्षेत्र की बदहाली को बहाली करने के लिए दिन रात एक कर दूंगी! जनसंपर्क के दौरान अफजाल उस्मानी वहीद मिस्त्री फिरोज आलम उर्फ पप्पी रईस भाई हौंडा शकील उस्मानी नियाज उस्मानी लाल मोहम्मद छोटे नेता मोहम्मद इश्तियाक रईस अंसारी जिब्रान उस्मानी, इत्यादि लोग रहे!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.