किच्छा\उत्तराखण्ड। भूमि पर काबिज 35 परिवारों को दी आवासीय भूमि दान।
रिपोर्ट - राजू सहगल
किच्छा\उत्तराखण्ड। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील अंतर्गत खुरपिया फार्म में विवादित भूमि का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। खुरपिया फार्म में न्यायालय के आदेश पर भूमि का कब्जा लेने वाली श्रीमती पन्ना विनय शाह ने 35 पूर्व कामगारों के परिजनों को आवासीय भूमि दान देने की घोषणा कर दी है। किच्छा के खुरपिया में स्थित केसर एंटरप्राइजेज की विवादित भूमि पर सरकारी तन्त्र के सहयोग से कब्ज़ा लेने वाली श्रीमति पन्ना विनय शाह पुत्री जीवन लाल ने विवादित भूमि पर वर्षों से काबिज़ पैंतीस परिवारों को रिहायशी भूमि को दान करने की घोषणा की है। इससे पूर्व फार्म स्वामी पन्ना विनय शाह के फार्म हाउस पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और भूमि दान देने की घोषणा पर आभार जताया। खुरपिया पहुंची 92 साल की पन्ना विनय शाह ने कहा कि तीन दिन के भीतर सरकारी लिखा पढ़ी कराने के बाद वह मुम्बई लौट जाएंगी।
बीती 25 मार्च को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से खुरपिया स्थित केसर एंटरप्राइजेज की विवादित भूमि पर श्रीमती पन्ना विनय शाह पुत्री जीवन लाल ने कब्जा ले लिया है। तब से पन्ना विनय शाह के कर्मचारियों ने भूमि की देखभाल शुरू कर दी है। श्रीमती पन्ना विनय शाह अपने भाई कार्तिक किला चन्द्र, एडवोकेट दीपक गोयल एवं तुषार अग्रवाल के साथ खुरपिया स्थित फार्म हाउस पहुंची। वहां पहले से मौजूद खुरपिया फार्म में लम्बे समय से कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस भूमि पर उक्त परिवारों के रिहायशी भवन है जिसमें वह लोग रह रहे हैं। सभी 35 परिवारों को विस्थापित नहीं किया जाएगा, बल्कि उसी भूमि पर उनको मालिकाना हक देते हुए उक्त भूमि को सरकारी लिखा पढ़ी कराते हुए उनको दान दी जाएगी। घोषणा के बाद मौजूद परिवारों ने भूमि की मालकिन पन्ना विनय शाह के पैर छूकर आभार व्यक्त किया। पन्ना विनय शाह ने कहा कि वह तीन दिन के लिए उत्तराखंड में है तथा तीन दिन में सब कागज़ी कारवाई करने के बाद मुम्बई लौट जाएगी। विदित रहे कि लम्बे समय से उक्त भूमि पर केसर एंटरप्राइजेज बहेड़ी का कब्जा था जिसे प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराते हुए श्रीमती पन्ना विनय शाह को कब्जा दिला दिया था। श्रीमती पन्ना विनय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि मोदी जी देश के लिए तथा धामी जी उत्तराखंड के लिए बेहतर काम कर रहे हैं । इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पन्ना विनय शाह, फार्म स्वामी, किच्छा।