देवबंद। पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार,जेल भेजा।
देवबंद। पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पकड़े गये बदमाश पर थाना जनकपुरी से 25 हजार का इनाम घोषित था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।देवबंद पुलिस को जानकारी मिली थी कि मंगलौर रोड पर 25000 का इनामी बदमाश गुलशेर पुत्र अल्लादिया निवासी गांव मानकी थाना देवबंद सक्रिय देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलोर रोड पर अपना जाल बिछा दिया और कुछ ही समय बाद पुलिस ने गुलशेर को मामूर के ईट भट्टे के निकट से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गुलशेर के कब्जे से एक तमंचा कारतूस भी बरामद किया हैं।
![]() |
पुलिस हिरासत में गिरफ्तार इनामी बदमाश गुलशेर |
- थाना जनकपुरी सहारनपुर से था बदमाश पर इनाम घोषित
पुलिस द्वारा पकड़ा गया इनामी बदमाश गुलशेर सहारनपुर के थाना जनकपुरी द्वारा 25 हजार का घोषित इनामी बदमाश है उस पर विगत 21 अप्रैल को इनाम घोषित किया गया था। इनाम घोषित होने के 2 दिन बाद ही देवबंद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाश गुलशेर पर थाना जनकपुरी में संगीन धाराओं में एक मुकदमा सहारनपुर कोतवाली मंडी में एक मुकदमा और देवबंद कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज है।कोतवाली प्रभारी एच एन सिंह ने बताया कि गुलशेर शातिर किस्म का अपराधी है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है हर अपराधी को जेल भेजने का काम किया जाएगा।