कानपुर। महाकालेश्वर काली मठिया मंदिर का 24 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर स्वरूप नगर मैं बाबा महाकालेश्वर सेवा समिति के द्वारा महाकालेश्वर काली मठिया मंदिर का 24 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया इसमें आज 18 अप्रैल 2023 को कथा के विश्राम पर व्यासपीठ का पूजन हुआ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मुरारी लाल अग्रवाल ने बिठूर क्षेत्र से और कानपुर के समस्त ब्राह्मणों को बुलाकर के विशेष पूजन किया संत महात्माओं का पूजन किया दंडी महात्माओं को पैर धोकर के तिलक लगाकर के विशेष रोचना करके आशीर्वाद प्राप्त किया श्रीमान मुरारी लाल अग्रवाल यज्ञ कांत शुक्ला ज्योतिषाचार्य नरेंद्र शास्त्री वीरेंद्र मिश्रा घनश्याम त्रिपाठी विपिन बाजपेई जे पी त्रिपाठी विजयलक्ष्मी शर्मा दीपा निगम गीता निगम अजीत श्रीवास्तव नरेंद्र शास्त्री ने प्रशासन को भी बहुत धन्यवाद दिया क्योंकि प्रशासन ने विशेष सहयोग किया।