Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लखनऊ। मंत्री जी की टूट गई 22 साल पहले बंधी रिश्तों की डोर, दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह हुए अलग।

    • बीजेपी को 2017 में सत्ता तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाने वाली पूर्व मंत्री स्वाती सिंह को अपने मंत्री पति दयाशंकर सिंह से लखनऊ न्यायालय से मिला तलाक। 
    • पिछले वर्ष दाखिल हुआ था फैमली कोर्ट में वाद, लखनऊ अपर प्रधान न्यायाधीश ने सुनाया फैसला। 
    • 4 वर्ष की अदालती कार्रवाई में दयाशंकर सिंह कभी भी हाजिर नहीं हुए तो न्यायालय ने स्वाती सिंह के साक्ष्यों से सहमत होते हुए 28 मार्च 2023 को उपरोक्त तलाक को मंजूरी दे दी। 
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री स्वाति सिंह की राहें जुदा हो गईं हैं। लखनऊ की फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की मंजूरी दे दी। स्वाति सिंह ने 30 सितंबर 2022 को फैमिली कोर्ट में वाद दाखिल करके तलाक की अर्जी दी थी। दयाशंकर सिंह हाजिर नहीं हो रहे थे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के तलाक पर अंततः अदालत की मुहर लग गई। फैमिली कोर्ट लखनऊ के अपर प्रधान न्यायाधीश देवेन्द्र नाथ सिंह ने 28 मार्च को 18 मई 2001 को हुए दोनों के विवाह को खत्म मानते हुए फैसला सुनाया।

    यह पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच विवाद हुआ। 2022 से ठीक 10 साल पहले यानी 2012 में भी दोनों के बीच हुआ विवाद कोर्ट तक पहुंचा। तब भी स्वाति सिंह ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। लेकिन, 2017 में मंत्री बनने के बाद पैरवी नहीं की। 2018 में दोनों पक्षों के कोर्ट नहीं पहुंचने पर केस बंद कर दिया था।
    • आखिर तलाक की वजह क्या?
    दयाशंकर और स्वाति दोनों यूपी की सियासत के चर्चित चेहरे हैं। स्वाति पिछली योगी सरकार में मंत्री थी। जबकि इस बार दयाशंकर हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों के रिश्तों में तल्खी की बात सुर्खियां बनीं। परिवार और भाजपा से जुड़े बताते हैं कि पति-पत्नी (दयाशंकर-स्वाति) एक ही सीट सरोजनीनगर से टिकट चाहते थे। वजह-यह भाजपा की सेफ सीट थी। 2017 में स्वाति सिंह ने पहली बार इसी सीट से चुनाव लड़ा और जीता था। आपसी टकराव में स्वाति सिंह का टिकट कट गया और दयाशंकर सिंह को भाजपा ने बलिया सीट से उतार दिया।

    वैसे तो दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन कई मौकों पर दोनों के बीच मनमुटाव की खबर आती रही है। साल 2008 में स्वाति सिंह ने पति के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज कराई थी। इसके अलावा स्वाति सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह ये कहती हैं कि दयाशंकर सिंह उनसे बहुत मारपीट करते हैं। बहुत खराब आदमी से मेरी शादी हो गई है।


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.