कानपुर। कोपरगंज में हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों के लिए पांच सदस्यीय मुख्य कमेटी व 21 सदस्यीय कोर कमेटी बनाई गई।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- जिला उद्योग केंद्र में कोपरगंज के भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए लोन मेला का आयोजन होगा।
और 21 सदस्यीय कोर कमेटी में मुख्य कमेटी के पांच व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी कांप्लेक्स से के सी मुलानी, देवा ओमर,हरीश रामचंदानी भूपिंदर सिंह राजा,रमेश डुसेजा,मनीष वसंदानी ,जवाहरलाल नारवानी,शंकरलाल डुसेजा,गोपाल आहूजा,टेनी खान ,नरेश अग्रवाल,महेश गंगवानी, मो इस्लाम ,नरेश मुलानी ,सत्य नारायण खन्ना ,सोनू तारीफुल है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, महानगर अध्यक्ष गुरुजिन्दर सिंह और महानगर कोषाध्यक्ष व यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने बताया कि ये दोनो कमेटिया कोपर गंज के भीषण अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों के पुनर्वास के लिए कार्य करेगी दोपहर 12 बजे से जिला उद्योग केंद्र फजल गंज में कोपरगंज के भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के लिए लोन मेला का आयोजन होगा।