Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूथ-20 कार्यक्रम के माध्यम से युवा जोश को और अधिक ऊर्जा, सकारात्मकता,नवाचार व सार्थकता से जोडऩे की पहल की।

    •  भाजयुमो की देवबंद में आयोजित यूथ-20 चौपाल में बोले राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह "युवा देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।"

    देवबंद। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सराय काहरान मोहल्ले में वाई-20 चौपाल का आयोजन किया गया।इसमें सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाए गए यूथ-20 कार्यक्रम की जानकारी दी गई।युवाओं से बड़ी संख्या में इससे जुडऩे का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि युवा देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और संगठन की रीढ़ होते हैं।

    कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूथ-20 कार्यक्रम के माध्यम से युवा जोश को और अधिक ऊर्जा, सकारात्मकता,नवाचार व सार्थकता से जोडऩे की पहल की है।भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विपिन सिरोही ने बताया कि यूथ 20 कार्यक्रम जी-20 के तहत एक आधिकारिक सहभागी समूह है। यह जी-20 देशों के युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करता है।वाई-20 सहभागी समूह में भारत का मुख्य फोकस जी-20 समेत विश्व के युवा लीडरों को एक मंच प्रदान करना है।जहां से वह अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकें।बताया कि जनपद में वाई-20 के अंतर्गत और भी कार्यक्रम व चौपाल आयोजित की जाएंगी। 

    संचालन भाजयुमो जिला महामंत्री वैभव अग्रवाल ने किया।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन पायल,जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, जिला शोध प्रमुख यशराज सिंघल, सचिन पंवार,पूर्व सभासद खेमकरण कश्यप,अरविंद बंसल,अमन कश्यप, शुभम त्यागी,सुनील राणा,अंकुर चौधरी मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.