Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरी, लगभग 11 लोगों के मरने की आशंका।

    शाहजहांपुर। शाहजहांपुर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। भागवत कथा के लिए जल लेने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली पुल पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।  इस हादसे में महिला बच्चो सहित लगभग 20 लोगो की मौत, तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    जानकारी के मुताबिक, ये हादसा तिलहर थाना इलाके में हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि हादसे के तुरंत बाद लोगों को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई थी, 11 लोगों की निकालने के दौरान ही मौत हो गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 30 लोग सवार थे और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटनास्‍थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी-ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने बताया कि थाना तिलहर अंतर्गत निगोही मार्ग पर बिरसिंहपुर के गर्रा नदी पुल पर अजमतपुर गांव से भागवत कथा के लिए जल लेने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे ट्रैक्टर ट्राली नदी में जा गिरी।

    इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और उन्होंने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बयान के अनुसार योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

    आई एन ए डेस्क , हरदोई 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.